Khodawandpur मध्यान भोजन में पिल्लू मिलने से आक्रोशित छात्रों ने एस एच 55 को किया जाम, यातायात बाधित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। मध्यान्ह भोजन में पिल्लू मिलने से आक्रोशित उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारायणपुर के छात्र छात्राओं ने बुधवार को बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य एस एच 55 को नारायणपुर गांव के समीप जाम कर यातायात बाधित कर दिया.सड़क जाम कर रहे स्कूली बच्चों ने विधि व्यवस्था एवं पठन पाठन व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम के कारण जामस्थल के दोनों ओर दर्जनों छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थी. जिससे यात्रियों एवं राहगीरों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी. सड़क जाम की सूचना पाकर पुलिस बल के साथ पहुंचे खोदावंदपुर थाना के एएसआई अमरजीत कुमार सिंह ने आक्रोशित बच्चों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया. सड़क जाम लगभग एक घंटा तक रहा. इस संदर्भ में विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका नीलम कुमारी ने बताया कि कुछ दिन पहले ही विभाग के द्वारा मिड डे मिल का चावल उपलब्ध करवाया गया. बरसात में मौसम के कारण उसमें पिल्लू पाया गया. उन्होंने बताया कि उपलब्ध चावल को बदले जाने की निवेदन विभाग के अधिकारियों से किया गया है. चावल बदले जाने तक स्कूल में मिड डे मिल नहीं बनाया जायेगा. मौके पर दर्जनों बच्चे, अभिभावक व ग्रामीण मौजूद थे.