खोदावंदपुर/बेगूसराय। सागी पंचायत के नारायणपुर गांव में गुरुवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक महिला को गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. जख्मी महिला नारायणपुर गांव के वार्ड सात निवासी रामबाबू साह की 28 वर्षीया पत्नी भवानी देवी उर्फ मिथलेश देवी है. जख्मी महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखकर उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया गया. जख्मी महिला ने बताया कि जमीनी विवाद के कारण उनके पड़ोसी छोटे साह, रघुनाथ साह, नन्हकी साह, विकास कुमार, ललिता देवी एवं वीणा देवी समेत अन्य लोगों ने लाठी डंडे से पीट पीटकर उसे अधमरा कर दिया और उसका सिर भी फोड़ दिया. उन्होंने बताया कि इन आरोपियों के द्वारा बराबर धमकी भी दिया जा रहा है. और पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी नहीं मानता है, इसलिए मजबूरन थाने में शिकायत करने आयी हूँ. जख्मी महिला द्वारा इस घटना की सूचना खोदावन्दपुर पुलिस को दे दी गयी है. स्थानीय पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.