खोदावंदपुर/बेगूसराय। कृषि विज्ञान केन्द्र खोदावन्दपुर, बेगूसराय के द्वारा गुरुवार को जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के अंतर्गत खगड़िया से आये किसानों का प्रक्षेत्र परिभ्रमण कराया गया. इसकी जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ रामपाल ने जलवायु अनुकूल कृषि में होने वाले विभिन्न तकनीकों के बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी दी. साथ ही प्रक्षेत्र में लगे विभिन्न परियोजना के ट्रायल से किसानों को अवगत कराया गया. उन्होंने जलवायु अनुकूल खेती पर जोर देते हुए कहा कि आज के समय में मशीन का उपयोग करके ही हम खेती में अनुकूलता ला सकते हैं. डॉ राम पाल ने रबी फसलों में होने वाले विभिन्न प्रकार के उपयुक्त मशीनों द्वारा खेती करने पर विशेष बल दिया और क्षेत्र में लगाया हुआ क्रॉप कैफेटेरिया, पोषण वाटिका, निराश्रित पशु प्रबंधन, मॉडल अजोला, प्रत्यक्षण इकाई जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के दीर्घकालीन प्रक्षेत्र में सीड ड्रिल मशीन से लगाये गये धान की सीधी बुवाई, राइस वीट सीटर से धान की सीधी बुवाई, धान रोपण की पारंपरिक विधि एवं रागी की सीधी बुवाई तथा प्राकृतिक खेती से किसानों को अवगत कराया गया. इसके साथ ही जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के वरीय शोध सहायक अभय रंजन ने भी किसानों को जलवायु अनुकूल खेती के बारे में विस्तृत चर्चा की. मौके पर अन्य वैज्ञानिकों व खगड़िया से आये दर्जनों किसान मौजूद थे.