खोदावंदपुर/बेगूसराय। बुधवार की बीती रात बरियारपुर पूर्वी पंचायत के मसुराज गांव स्थित वार्ड एक में अज्ञात चोरों ने एक घर में घुसकर नगदी सहित लाखों रुपये मूल्य के जेवरात एवं अन्य कीमती सामग्री गायब कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी. और आसपास के जगहों पर सामाग्री खोजने के लिये निकल पड़े. काफी दूरी पर एक बगीचे में खाली बक्शा व अन्य कपड़ा बिखड़ा हुआ पाया गया. पीड़ित व्यक्ति व मसुराज गांव निवासी राम सागर यादव के पुत्र राम ध्यान यादव ने इस घटना की सूचना पंचायत प्रतिनिधियों एवं खोदावंदपुर पुलिस को दिया है. सूचना पाकर खोदावंदपुर थाना के प्रशिक्षु पुअनि सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गये. पीड़ित राम ध्यान यादव ने पुलिस को बताया है कि अज्ञात चोरों ने बीती रात उनके घर के पीछे से टाटी तोड़कर पक्का मकान में घुस गया तथा अंदर से दरवाजा भी बंद कर दिया. चोरों ने एक कमरे में रखे गोजरेज का ताला तोड़कर उसमें रखे हुए लगभग सात भर सोने व 45 भर चांदी के जेवरात ले लिया. इसके अलावे चोरों ने गोदरेज में रखा 60 पल्ला साड़ी तथा 12 हजार रुपये नगद भी ले लिया. चोरों ने घर में रखा हुआ कीमती बर्तन भी गायब कर दिया. उन्होंने बताया कि ये सभी गहने और साड़ी उसकी विवाहिता पुत्री की थी. पीड़ित व्यक्ति ने स्थानीय पुलिस को बताया कि परिवार के सभी सदस्य दूसरे कमरे व बरामदे पर सोये हुए थे। जब अहली सुबह नींद खुली तो घर के सामानों को बिखरा देख और गोदरेज खुला देख चोरी की घटना का पता चला. गृहस्वामी ने बताया कि मुझे किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है, एक छोटा सा जेनरल स्टोर की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं.
वहीं दूसरी ओर बरियारपुर पूर्वी पंचायत की पैक्स अध्यक्ष मीरा कुमारी के पति जीतेन्द्र कुमार ने प्राथमिक विद्यालय ठाकुरबाड़ी टोल के समीप अपने खेतों के पटवन के लिए कच्ची घर बनाकर उसमें विधुत मोटर लगाये हुए थे. बुधवार की बीती रात अज्ञात चोरों ने कच्ची घर का ताला तोड़कर उसमें रखें विधुत मोटर, पंखा, गढ्ढा खोदने के लिए रंभा एवं पटवन की फीता गायब कर दिया. उन्होंने बताया कि चोरी किये गये सामाग्रियों की किमत पच्चीस हजार रुपये से अधिक की होगी. मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों खोदावन्दपुर थाना क्षेत्र में विधुत मोटर चोर काफी सक्रिय हो गया है, लोगों ने पुलिस प्रशासन से चोरों की जांच पड़ताल कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई किये जाने की मांग की है.