खोदावंदपुर/बेगूसराय। शनिवार की देर शाम बरियारपुर पश्चिमी पंचायत भवन परिसर में आगामी दुर्गापूजा की तैयारी को लेकर ग्रामीणों व सदस्यों की बैठक की गयी. आयोजित बैठक की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा ने की. इस मौके पर सरपंच नवीन प्रसाद यादव, उपसरपंच दिनेश चौधरी, समाजसेवी राम गुलजार महतो, सुनील चौधरी, सुरेश चौधरी, राजेश कुमार, मुरली प्रसाद गुप्ता, अरुण कुमार गुप्ता, पैक्स अध्यक्ष उमेश प्रसाद गुप्ता, मां दुर्गा पूजा समिति तारा बरियारपुर के अध्यक्ष राधा रमण प्रसाद, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, सदस्य अमरजीत कुमार, रंजीत कुमार गुप्ता, गोपाल गुप्ता, हरेराम सिंह, रवीन्द्र कुमार, राजकुमार रौशन, संजीत कुमार, चन्द्रशेखर चौधरी सहित अनेक ग्रामीणों व सदस्यों ने दुर्गापूजा की तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा की. साथ ही सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में प्रतिमा निर्माण, पूजा पंडाल व डेकोरेशन, साफ-सफाई, सजावट, लाउडस्पीकर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेला लगाने के लिए स्थल का चयन करने, आय-व्यय, चंदा संग्रह करने सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. और इस पूजा में ग्रामीणों, पंचायत प्रतिनिधियों व पुलिस प्रशासन से सहयोग करने की अपील भी की गयी.