खोदावंदपुर/बेगूसराय। दौलतपुर पंचायत के मोहनपुर गांव में अवशिष्ट प्रबंधन के लिए पंचायत निधि से बनाए जा रहे कचरा घर निर्माण कार्य में व्यापक धांधली किए जाने का आरोप लगाया गया है. सामाजिक कार्यकर्ता व पंचायत के मोहनपुर गांव निवासी संतोष कुमार दास ने बताया कि कचरा घर निर्माण में घटिया ईंट, सीमेंट व बालू का उपयोग किया जा रहा है. निर्माण के समय ही कचरा घर की दीवार व पीलर टूट गयी है. दीवार से ईंट उखड़ने लगा है.उन्होंने बताया कि निर्माण स्थल पर कोई प्राक्कलन राशि की बोर्ड भी नहीं लगाया गया है, जिससे ग्रामीणों को किस मद, कितने राशि एवं संवेदक के बारे में पता चल सकेगा. उन्होंने इस घटिया निर्माण कार्य में सरकारी राजस्व का चूना लगाए जाने का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन से इस निर्माण कार्य के गुणवत्ता की जांच कराने की मांग की है. वहीं दूसरी ओर गीला कचरा के लिए बनाये जा रहे घर की दस इंच मोटा पीलर व दीवार टुटने की चर्चा क्षेत्र के चौक चौराहों पर जोरशोर से की जा रही है.