Begusarai बागवाड़ा में 197 स्कूली बच्चों के बीच तीन माह का पोषण सामाग्री का किया गया वितरण

बेगूसराय। शनिवार को भारतीय बॉल ग्राम परिवार सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत गोपी कृष्ण सिंह संस्कृत उच्च विद्यालय बागवाड़ा परिसर में कुल 197 स्कूली बच्चों के बीच तीन माह के लिये पोषण सामग्री का वितरण किया गया. जिसमें मूंगफली, दाना, दलिया, गुड़, हरा मुंग, सोयाबीन, चना, सरिखे समेत अन्य खाद्य पदार्थ शामिल थे. प्रति परिवार को 27 किलो पोषण सामग्री दिया गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रुप से सदर बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने स्वयं सहायता समूह के दीदीयों को पोषण के बारे में जागरूक किया, साथ ही उन्होंने आमजनों से अपने बच्चों तथा परिवार के सदस्यों को पोषणयुक्त आहार खिलाने की अपील. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर बाल ग्राम के सहायक निदेशक सुदीपता पॉल, प्रभारी विजॉय लिम्बू, अरविंद कुमार, एनिमेटर रामबाबू, गीतांजलि, गुंजन कुमारी, वार्ड सदस्य मंतोष कुमार, विद्यालय के शिक्षक उपेंद्र प्रसाद सिंह, शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद थे.