Khodawandpur खोदावंदपुर में बाल कला जत्था की टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरूक

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार एवं राष्ट्रीय नाटक विद्यालय द्वारा आयोजित अमृत कलश यात्रा मेरी माटी मेरा देश के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. खोदावन्दपुर प्रखंड मुख्यालय के समीप मंगलवार को आयोजित बाल कला जत्था नोनपुर की टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यमिक से लोगों को जागरूक किया. इस मौके पर बीडीओ नवनीत नमन, सीओ अमरनाथ चौधरी, डाक विभाग के अधिकारी डाक निरीक्षक संतोष रौशन मिश्रा, डाककर्मी सौरभ सिंह, अंबुज कुमार की देखरेख में कार्यक्रम की गयी. कलाकारों ने वीरों की गाथा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया. वहीं कलाकार सिकंदर कुमार ने नुक्कड़ नाटक में अंग्रेजों से लोहा लेने वाले बेगूसराय के गुमनाम वीरों के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि सन 1857 से लेकर 1942 ईस्वी तक बेगूसराय ने आजादी की लड़ाई में अपनी महत्पूर्ण भूमिका निभाई थी. कार्यक्रम में कलाकार शत्रुधन कुमार शर्मा, राजीव कुमार, सुधीर कुमार, अवनीश कुमार, मनीषा कुमारी, जितेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार, सुजीत कुमार, सचिन कुमार समेत अनेक दर्शक मौजूद थे.