खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रधानमंत्री पोषण योजना अंतर्गत विद्यालयों में संचालित मध्यान्ह भोजन की आपूर्ति केन्द्रीकृत तरीके से शुरू किया गया है. बुधवार को इसकी शुरुआत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेघौल कन्या से शुरू किया गया. मौके पर विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका इन्द्राणी कुमारी, शिक्षक महेश सिंह, अवनीश कुमार वर्मा, शिक्षिका पूनम कुमारी, आपूर्तिकर्ता एकता शक्ति फाउंडेशन बेगूसराय के संयोजक रजनीकांत पाठक मौजूद थे. विद्यालयों में केन्द्रीकृत रसोई की आपूर्ति से शिक्षकों में खुशी है. वहीं रसोइया में भयंकर आक्रोश है. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत रसोइया ने विभाग के इस निर्णय पर विरोध जताया है तथा मध्यान्ह भोजन पूर्व की भांति जारी करने का मांग किया है. दर्जनों रसोईया ने वर्तमान व्यवस्था पर आक्रोश जताते हुए कहा है कि शीघ्र ही संघ के नेतृत्व में केन्द्रीकृत रसोई के विरुद्ध जोरदार आंदोलन किया जायेगा.