Khodawandpur आपसी विवाद में मारपीट कर अर्धविक्षिप्त युवक को किया जख्मी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार की सुबह आपसी विवाद में मारपीट कर एक अर्धविक्षिप्त युवक को गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. जख्मी युवक को उसके परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती करवाया, जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से जख्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. जख्मी युवक सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव के वार्ड चार निवासी स्वर्गीय कादिर हुसैन के 20 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सिराज उद्दीन है. घटना के संदर्भ में जख्मी युवक के परिजनों ने जख्मी सिराज उद्दीन का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, जिसके चलते वह अपने मन ही मन अनापशनाप बोलते हुए इधर उधर भटकते रहता है. इसी बीच इसी गांव के वार्ड एक निवासी राधे दास के पुत्र रंजीत कुमार ने अपने ऊपर गाली-गलौज समझकर उसे ईट व पत्थर की टुकड़े से मारपीट कर उसे गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. जहां वह बेगूसराय में इलाजरत है. जख्मी युवक ने घटना की लिखित शिकायत खोदावन्दपुर पुलिस से की है, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.