Khodawandpur रालोजद कार्यकर्ताओं की बैठक में संगठन विस्तार को लेकर की गयी चर्चा

खोदावंदपुर/बेगूसराय। शनिवार की शाम राष्ट्रीय लोक जनता दल कार्यकर्ताओं की बैठक पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष तरुण कुमार रौशन के आवास परिसर में की गयी. बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रालोजद के युवा जिलाध्यक्ष तरुण कुमार रौशन ने संगठन की मजबूती को लेकर विस्तार से चर्चा की. साथ ही रालोजद सुप्रीमो व पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा के हाथों को मजबूत करने का संकल्प व्यक्त किया. उन्होंने जाति आधारित गणना पर सवाल उठाते हुए कहा कि जाति आधारित गणना चारा घोटाला से भी बड़ा घोटाला है. जातिगत जनगणना में कुशवाहा, कुर्मी, धानुक, मल्लाह, पासी, बढई समेत अन्य समाज की जनसंख्या को कम दिखाकर इस समाज को बेइज्जत करने का काम बिहार सरकार द्वारा किया गया है. और किसी खास जाति की जनसंख्या को अधिक दिखाया गया है, इससे सभी समाज में काफी नाराजगी है. कार्यक्रम को रालोजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सिकंदर सहनी, युवा महासचिव अनिल कुमार, वरिष्ठ नेता विश्वदीप कुमार, आईटी सेल के जिलाध्यक्ष नीरज पाली, बलिया नगर की प्रखंड अध्यक्ष नैना यादव, खोदावन्दपुर प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार समेत अन्य लोगों ने भी अपना- अपना विचार रखें.