खोदावन्दपुर/बेगूसराय। छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र के सावंत पंचायत के साहन टोला निवासी मोहम्मद हुसैन मंसूरी के 32 वर्षीय जेष्ठ पुत्र व एक हिन्दी दैनिक सामाचार पत्र के संवाददाता मोहम्मद सद्दाम हुसैन मंसूरी की असामायिक निधन शनिवार को हो गया. वे कम समय में ही पत्रकारिता जगत में अपनी एक अलग पहचान बनायी थी. उनके निधन की खबर सुनते ही पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी. इसकी जानकारी बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन से संबद्ध मंझौल अनुमंडल पत्रकार संघ के अध्यक्ष अंजन कुमार आकाश ने दी है. उन्होंने बताया कि पत्रकार सद्दाम मंसूरी अनुमंडल पत्रकार संघ के संगठन मंत्री थे. और वह काफी मिलनसार व निर्भिक पत्रकार थे. डेंगू बीमारी के हुए शिकार से उनकी जान चली गयी. उनके निधन से पत्रकार जगत को अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई करना असंभव है. उनके निधन पर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रो शालीग्राम सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अग्निशेखर, राकेश पाण्डेय, पवन बन्धु सिन्हा, जयशंकर कुमार, अरुण कुमार मिश्रा, प्रो संजय कुमार, बिमलेश कुमार चौधरी, मोहम्मद अब्दुल्लाह, वीरेन्द्र सिंह, अनुमंडल सचिव राजेश कुमार, पत्रकार हेमंत चौधरी, बलराम चौधरी, हेमकांत सिंह, बच्चनदेव कुमार, अभिषेक सिन्हा, अंकित मिश्रा, अभिषेक ठाकुर के अलावे समाजसेवी राम गुलजार महतो, मनोज यादव, रामनरेश आजाद, विजय सिंह कुशवाहा, जियाउर रहमान उर्फ सैफी, दयाशंकर पासवान सहित अनेक लोगों ने शोक व्यक्त की. तथा इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार को हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया.