Khodawandpur में रबी महाअभियान सह कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बुधवार को रबी महाअभियान सह कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन प्रखंड प्रमुख संजू देवी, बीडीओ नवनीत नमन, सीओ अमरनाथ चौधरी, कृषि विज्ञान केंद्र बेगूसराय के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ रामपाल, आत्मा के उप परियोजना निदेशक अजीत कुमार, प्रभारी बीएओ पारसनाथ काजी एवं प्रखंड उद्यान पदाधिकारी अमृतेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.
कार्यक्रम में केविके के वरीय कृषि वैज्ञानिक डॉ रामपाल ने किसानों को जलवायु अनुकूल खेती के बारे में जानकारी दिया. उन्होंने खेतों की मिट्टी जांच कराने की सलाह किसानों को दी. साथ ही फसल लगाने से पहले खेतों की मिट्टी के अनुरूप फसल के चयन का सुझाव भी दिया गया. साथ ही खेतो में रासायनिक खाद का उपयोग नहीं करने की सलाह भी दिया गया. इस मौके पर प्रभारी बीएओ पारसनाथ काजी ने मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि इस योजना में किसानों को बीज खरीद पर 50 प्रतिशत का अनुदान मिलता है. उन्होंने बताया कि  80 प्रतिशत अनुदान पर मक्का बीज पहली बार उपलब्ध करवाया गया है. उन्होंने जीरो टिलेज से गेहूं की खेती करने की सलाह दी. साथ ही बताया कि मुख्यमंत्री तीब्र बीज विस्तार योजना का लाभ प्रखण्ड के 65 किसानों को ही दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि खोदावन्दपुर एवं सागी पंचायत में कृषि उपकरण से किसानों को लाभ दिया जा रहा है. कार्यक्रम में कृषि समन्वयक मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में संचालित योजना जैसे मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना जो 46 किसानों के बीच वितरण किया जाना है, वहीं 50 किसानों के बीच फ्री में सरसों का मीनी कीट दिया जायेगा. साथ ही 21 किसानों के बीच मसुर का मीनी कीट भी नि:शुल्क दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि मक्का का हाईब्रीड बीज 80 प्रतिशत अनुदान पर आठ क्विंटल बीज दिया जायेगा. साथ ही 11 किसानों को जीरोटिलेज से गेहूँ प्रत्यक्षण करना है. वहीं 65 किसानों के बीज संकर मक्का प्रत्यक्षण करना है. कृषि समन्वयक ने बताया कि चार क्विंटल राई प्रत्यक्षण, चार क्विंटल बीज वितरण किया जायेगा. साथ ही दस वर्ष से कम 12 क्विंटल अनुदानित दर पर बीज वितरण किया जायेगा. कार्यक्रम को प्रखंड प्रमुख संजू देवी, बीटीएम दिव्यानी राज आदि ने भी अपने विचार रखें. मौके पर कृषि समन्वयक शालीग्राम सिंह, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा, सरपंच नवीन प्रसाद यादव, भोला पासवान, पूर्व उपप्रमुख नेतराम यादव,
किसान रामकृष्ण पोद्दार, सीताराम दास, उपेंद्र महतो, चलितर महतो, रेशमी यादव, सिकंदर कुमार, अब्दुल कुद्दूस, संजय कुमार, लालू यादव, उमेश महतो, गोपालजी लाल, रामकिशोर सिंह, लुकमान हकीम समेत अन्य किसान सलाहकार व क्षेत्र के सैकड़ों किसान मौजूद थे. मिली जानकारी के अध्यक्ष 25अक्टूबर को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जबकि उपादान वितरण 26 अक्टूबर को किया जायेगा.