Khodawandpur असामाजिक तत्वों ने कोचिंग संस्थान के सामग्रियों को किया क्षति, डायरेक्टर ने पुलिस से लगायी न्याय की गुहार*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। गत 24 अक्टूबर की बीती रात कृषि विज्ञान केन्द्र खोदावन्दपुर के समीप ग्लोबल एजुकेशन शिक्षण संस्थान की लगे सामाग्रियों को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. संस्थान के डायरेक्टर व मेघौल पंचायत के मलमल्ला गांव निवासी उमेश महतो के जेष्ठ पुत्र सुमन सौरभ ने स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगायी है. घटना की जानकारी देते हुए संस्थान के डायरेक्टर एस कुमार ने बताया कि पूर्व में खोदावन्दपुर पोखर के समीप ग्लोबल एजुकेशन के नाम से कोचिंग संचालित कर रहे थे. वहां छात्र छात्राओं के अनुरूप जगह की काफी दिक्कतें आती रहती थी. छात्र छात्राओं के असुविधा को देखते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र के सामने यह शिक्षण संस्थान को शिफ्ट किया गया और दोनों जगहों पर प्रचार प्रसार के लिये किमती फ्लैक्स बोर्ड लगाया गया था, जिसे 24 अक्टूबर की बीती रात बाइक सवार युवकों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. उन्होंने बताया कि लगभग 15 हजार रुपये की सामाग्रियों को क्षति कर दिया गया है. डायरेक्टर ने बताया कि एक बाइक पर पांच युवक सवार थे. उसी बाइक से तीन युवक उतरे और सड़क किनारे लगे फ्लैक्स बोर्ड को फाड़ चीरकर क्षतिग्रस्त कर दिया. उसके बाद बाइक सवार युवकों ने मुख्य पथ एस एच 55 होते हुए पूर्व से चल रहे संस्थान के समीप पहुंचा और वहां का भी फ्लैक्स बोर्ड क्षतिग्रस्त कर दिया. उन्होंने बताया कि दोनों जगहों पर बाइक सवार युवकों द्वारा घटना का अंजाम देते हुए फुटेज भी सीसीटीवी कैमरे में कैद है. तथा उसे पहचान करने के लिये एक युवकों की टीम भी बना दी गयी है. जल्द ही बाइक सवार युवकों का पहचान कर लिया जायेगा. वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी अपने स्तर से मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.