खोदावंदपुर/बेगूसराय। बुधवार को खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्थापित मां दुर्गे की प्रतिमा विसर्जन के साथ ही शारदीय नवरात्र का समापन हो गया. प्रखंड क्षेत्र के वैष्णवी दुर्गा मंदिर मेघौल, सार्वजनिक दुर्गा मंदिर बरियारपुर पश्चिमी, बाड़ा, चलकी, मसुराज, सागीडिह, चकयद्दू मालपुर, नारायणपुर, तेतराही, पथराहा गांव के दुर्गा मंदिरों से गाजेबाजे के साथ प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा बरियारपुर पश्चिमी गांव स्थित दुर्गा मंदिर परिसर से एस एच 55 होते हुए तारा सर्कल चौक से पुनः उसी रास्ते से होते हुए मिर्जापुर चौक पहुंची और बांध के रास्ते बूढ़ीगंडक नदी के रामघाट में माता की आरती कर प्रतिमा का विसर्जन किया गया, जिसमें मां दुर्गा पूजा समिति ताराबरियारपुर के सदस्यों के अलावे कई गणमान्य लोग मौजूद थे. वहीं बाड़ा गांव स्थित दुर्गा मंदिर से कंधे पर माता दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन के लिये भव्य शोभायात्रा निकाली गयी, जो गांव का भ्रमण करते हुए कंकड़ी घाट में प्रतिमा का विसर्जन किया गया, जहां मेला समिति समिति के सदस्यों के अलावे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इसके अलावे विभिन्न पोखरों में भी प्रतिमा का विसर्जन किया गया. दुर्गा पूजा के दौरान पूजा पंडाल परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. मां दुर्गा पूजा समिति तारा बरियारपुर के द्वारा मंगलवार की रात्रि भव्य देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन बीडीओ नवनीत नमन, थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा, सरपंच नवीन प्रसाद यादव, पैक्स अध्यक्ष उमेश प्रसाद गुप्ता व समाजसेवी राम गुलजार महतो ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया, जबकि मंच संचालन सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार ने किया. आगत अतिथियों का स्वागत पूजा समिति के अध्यक्ष अमरजीत कुमार, सचिव विजय कुमार एवं कोषाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता समेत पूरे टीम द्वारा मिथिला की पाग एवं चुन्दरी भेंटकर किया गया. आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए बीडीओ नवनीत नमन एवं थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा कि दशहरा का पर्व हमें हिंसा पर अहिंसा, असत्य पर सत्य की विजय का संदेश देता है. उन्होंने दुर्गा पूजा के सफल आयोजन के लिए पूजा समिति एवं ग्रामीणों की सराहना की.