खोदावंदपुर/बेगूसराय। अवैध शराब धंधा से जुड़े मामले में खोदावन्दपुर पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलायी जा रही है. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की देर रात स्थानीय पुलिस ने दौलतपुर गांव में छापेमारी कर एक घर से रॉयल स्टेक 375 एमएल की कुल 28 बोतल बरामद कर ली, जबकि धंधेबाज अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा.इसकी जानकारी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि जप्त विदेशी शराब मामले में दौलतपुर गांव निवासी स्वर्गीय रामेश्वर पासवान के पुत्र संजीत पासवान के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि नामजद अभियुक्त संजीत पासवान की गिरफ्तारी के लिये लगातार छापेमारी की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध शराब धंधेबाजों के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चल रही है. इस दौरान पकड़ें जाने पर कोई भी शराब धंधेबाजों को किसी सूरत में छोड़ा नहीं जायेगा.