Khodawandpur तारा गांव के सेवानिवृत्त शिक्षक योगेन्द्र कुमार शर्मा के पत्नी की हुई असामायिक निधन, जताया शोक

खोदावन्दपुर/बेगूसराय। गुरुवार की बीती रात फफौत पंचायत के तारा गांव स्थित वार्ड सात निवासी व सेवानिवृत्त शिक्षक योगेन्द्र कुमार शर्मा के 64 वर्षीया पत्नी चिंता देवी की असामायिक निधन हो गया. निधन की खबर सुनते ही दर्जनों सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके निधन पर मुखिया उषा देवी, सरपंच दिलदार हुसैन, जाप नेता अंजय पासवान, पूर्व मुखिया अनिल कुमार, समाजसेवी रामकृष्ण, राम नारायण महतो, राम ध्यान महतो, राम भरोस महतो, गंगा महतो, श्याम नारायण महतो, विजय कुमार, राजेश कुमार, मनीष कुमार, सिंघेश्वर मल्लिक, उपेंद्र ठाकुर, अरविंद महतो, कुंदन कुमार सहित अनेक लोगों ने शोक व्यक्त की तथा उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.बताते चले कि चिंता देवी का 6 अक्टूबर को दिल्ली इलाज कराने के लिये रिजर्वेशन बना हुआ था. इसी बीच अचानक हृदय गति रुक जाने से उनकी निधन हो गया. उन्हें तीन संतान हैं, जिनमें अविवाहित जेष्ठ पुत्र अविनाश कुमार व कनिष्ठ पुत्र अभिषेक कुमार तथा विवाहित पुत्री अर्चना कुमारी शामिल है. जो अपनी मां के पार्थिव शरीर से लिपटकर दहाड़ मारकर रो रही थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला चिंता देवी काफी मिलनसार प्रवृत्ति की थी. उनका अंतिम दाह संस्कार बूढ़ीगंडक नदी के रामघाट स्थित शमशान घाट में शुक्रवार को किया गया, जहां मुखाग्नि उनके कनिष्ठ पुत्र अभिषेक कुमार ने दी.