खोदावंदपुर/बेगूसराय। सीमावर्ती सकरबासा गांव के डॉ अशरफ के पुत्र मोहम्मद मोहिउद्दीन उर्फ आजाद को वर्ष 2023 की नीट परीक्षा में सफलता मिली है, उन्हें तीसरे प्रयास में यह सफलता हाथ लगी है. उन्हें कुल 607 अंक प्राप्त हुए हैं. वह सकरबासा पंचायत में नीट की परीक्षा पास करने वाला पहला युवक है. मोहम्मद मोहिउद्दीन इस सफलता का श्रेय अपने कठिन परिश्रम एवं परिजनों के आशीर्वाद को देता है. बतातें चलें कि चेरियाबरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के सकरबासा गांव निवासी डॉ अशरफ के पांच संतानों में मोहिउद्दीन दूसरे स्थान पर है. डॉ अशरफ की बड़ी पुत्री नुसरत प्रवीण भी बीएचएमएस की पढ़ाई दरभंगा में कर रही है. वह तीसरे वर्ष की छात्रा है. डॉ अशरफ के दो पुत्र भी अलीगढ़ में मेडिकल परीक्षा की तैयारी में लगे हैं. मोहम्मद मोहिउद्दीन की प्रारंभिक शिक्षा ग्रीन क्रिसेंट चिल्ड्रेंस एकेडमी सिमरी बख्तियारपुर सहरसा में हुई है. उसने मैट्रिक तथा इंटर इस्लामिया हाई स्कूल सिमरी बख्तियारपुर सहरसा से पास किया तथा मेडिकल की तैयारी अलीगढ़ में किया. मोहिउद्दीन की इस उपलब्धि से परिवार एवं समाज के लोग फूले नहीं समा रहे हैं. राजद के वरिष्ठ नेता प्रो ब्रजनंदन यादव ने मोहिउद्दीन के घर जाकर उसे मिठाई खिलाई तथा ढेर सारी बधाइयां दी. राजद नेता ने बताया कि मोइउद्दीन की यह सफलता पूरे सकरबासा पंचायत के लिए गौरव की बात है. इस अवसर पर पंचायत के पूर्व मुखिया राम लखन यादव, पूर्व उप प्रमुख अरविंद कुमार यादव, मोहम्मद मुजाहिर मोहम्मद, अली अहमद, त्रिवेणी महतो, प्रो संजय सुमन, ब्रह्मदेव यादव, अनिल कुमार, मोहम्मद नगीना, मोहम्मद जाकिर, मोहम्मद कियाम आदि लोगों ने मोहउद्दीन को बधाई व शुभकामनाएं दी है.