खोदावंदपुर/बेगूसराय। किसी भी विभाग के अधिकारी अगर क्षेत्र में काम नहीं करते हैं, तो इसकी सूचना अविलंब दें, जांच के क्रम में दोषी पाए जाने पर उन्हें दंडित किया जाएगा.उपर्युक्त बातें मंझौल एसडीएम राजकुमार गुप्ता ने मंगलवार को खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के बाड़ा पंचायत भवन परिसर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में बोलते हुए कही. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों को सुलभ कराने, उनकी प्रतिक्रिया एवं सुझाव प्राप्त करने के लिए यह जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न पंचायत में किया जा रहा है. एसडीएम ने आमजनों को अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से विभिन्न विभाग के अधिकारियों को रूबरू करवाने की बात कहीं, ताकि आमलोगों की समस्याओं का संबंधित विभाग के अधिकारी हरसंभव निदान कर सकें. उन्होंने आमजनों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ उठाने की बात कहीं. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया बेबी देवी ने की, जबकि मंच संचालन बीडीओ नवनीत नमन ने किया. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और इन योजनाओं से लाभ उठाने की अपील की. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान समेत अन्य योजनाओं के बारे में चर्चा की.वहीं सीडीपीओ डॉ दर्शना कुमारी ने पोषण पुनर्वास केंद्र के बारे में आमजनों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एलएस, आंगनवाड़ी सेविका, सहायिकाओं के द्वारा इसके लिए महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है. इससे अतिकुपोषित बच्चों का जो दर बढ़ रहा है, इसमें काफी कमी आयेगी. उन्होंने बच्चों को ऊपरी आहार के बारे में भी विस्तार से चर्चा की. सीडीपीओ ने परवरिश योजना के बारे में भी जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कहा कि आज के बच्चे ही कल के भविष्य बनने वाले हैं. जनसंवाद कार्यक्रम में अधिकांश लोगों ने बिजली से संबंधित विभिन्न समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया.आयोजित कार्यक्रम में बीपीआरओ अलका कुमारी, बीईओ दानी राय, प्रभारी बीएओ पारसनाथ काजी, प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी मोहम्मद तैयब हुसैन, जीविका के बीपीएम मनोज कर्ण, विधुत विभाग के कनीय अभियंता ललन कुमार, पीएचइडी विभाग के जेई मनोज कुमार, श्रम परिवर्तन पदाधिकारी मृत्युंजय झा, प्रखंड समन्वयक नीरज कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार, प्रभारी राजस्व अधिकारी कुमार रजनीश, भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार, पंचायती राज विभाग के जेई विकास कुमार, विकास मित्र पंकज कुमार, आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक, पंचायत सचिव के अलावे पंचायत के पूर्व मुखिया टिंकू राय, सरपंच प्रतिनिधि तरुण कुमार रौशन समेत अनेक वार्ड प्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे.