Khodawandpur दौलतपुर में माकपा कार्यकर्ताओं की बैठक में केंद्र सरकार के क्रियाकलापों की हुई आलोचना

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के दौलतपुर में रविवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए खोदावंदपुर के पूर्व उप प्रमुख सह सीपीएम नेता कॉमरेड नेतराम यादव ने केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार के क्रियाकलापों की निंदा की. वहीं बैठक में बोलते हुए सीपीएम के जिला स्तरीय नेता राम विलास सिंह ने कहा कि देश में किसानों की हालत खराब है. किसानों को उन्नत खाद व बीज नहीं मिल रहा है. खेती करने वाले अधिकांश किसानों को अपनी जमीन नहीं है. किसानों के लिए कृषि कार्य घाटा का सौदा सावित हो रहा है. समय पर फसलों के पटवन के लिए बिजली नहीं मिलती है. नरेंद्र मोदी सरकार किसानों के साथ छलावा कर रही है, जिससे किसान आत्महत्या करने पर विवश हो रहे हैं. इस मौके पर बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के नेता अब्दुल कुदुस ने कहा कि किसानों और मजदूरों की समस्या को लेकर सीपीएम आगामी 27 से 29 नवम्बर तक महाधरना का आयोजन करेगी. इस महाधरना में केंद्र सरकार की गरीब विरोधी नीतियों का पर्दाफाश किया जाएगा. बैठक को किसान सभा के नेता नेतराम यादव, मुन्ना ठाकुर, ट्रेड यूनियन के नेता मदन सिंह, सुरेंद्र प्रसाद महतो, जयराम दास, चंदन कुमार, मोहम्मद फूल हसन, मोहम्मद इस्माइल, मोहम्मद रुस्तम, नेत्री नीलम देवी, सुनीता देवी आदि ने भी अपना विचार रखें.