खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के बूढ़ीगंडक नदी के रामघाट के समीप शुक्रवार की देर रात गोली लगने से एक युवक गंभीर रुप से हो गया. जख्मी युवक की पहचान बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के पछियारी टोल स्थित वार्ड पांच निवासी स्वर्गीय गुलाब लाल महतो उर्फ गुलो महतो के पुत्र राजू कुमार उर्फ झुनिया महतो के रूप में किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी. और तत्क्षण परिजनों ने उसे इलाज के लिए समस्तीपुर लेकर जाया गया, जहां स्थिति गंभीर देख परिजनों ने राजू को बेहतर इलाज के लिए दरभंगा ले जाया गया, जहां वह इलाजरत है. वहीं घटना की गुप्त सूचना मिलते ही खोदावंदपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक उसके परिजन जख्मी युवक को इलाज के लिए ले जा चुके थे. मिली जानकारी के अनुसार राजू उर्फ झुनिया गांव में वर्षों से शराब का अवैध धंधा करता है. शुक्रवार की रात नशे की हालत में कमर में लोडेड पिस्टल लेकर अपने साथी के साथ बाइक से कहीं जा रहा था, तभी अचानक उसके पिस्टल से गोली चल गयी. जो गोली राजू के हाइड्रोसील को छेड़ते हुए जांघ में घुस गया, जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया की मामले की गहन जांच पड़ताल की जा रही है. जख्मी राजू कहां इलाजरत है, इसका पता नहीं चल सका है. घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को भी दे दिया गया है.