Begusarai शास्त्री प्रथम खण्ड व चतुर्थवर्षीय पाठ्यक्रम के नामांकन तिथि की गयी विस्तारित

बेगूसराय। अखिल भारतीय संस्कृत हिंदी विद्यापीठ खम्हार, बेगूसराय द्वारा शास्त्री प्रथम खंड वित्तीय वर्ष 2022-025 एवं चतुर्थवर्षीय पाठ्यक्रम प्रथम सत्र 2023-027 के नामांकन तिथि विस्तारित की गयी है. इसकी जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार आजाद ने कहा कि स्थानीय छात्रों, अभिभावकों व शिक्षा प्रेमियों की मांग को देखते हुए विश्वविद्यालय से नामांकन की तिथि विस्तार की अनुमति मांगी गयी. उन्होंने कहा कि अब आगामी चार नवंबर तक छात्र-छात्राओं महाविद्यालय में नामांकन ले सकेंगे. साथ ही स्टूडेंट क्रेडिट योजना का लाभ निर्धन छात्रों को दिलवाया जायेगा. प्राचार्य ने कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत उपशास्त्री उत्तीर्ण छात्राओं को 25 हजार रुपये एवं शास्त्री उत्तीर्ण छात्राओं को भी 50 हजार रुपये की राशि राज्य सरकार से मिलने का भी प्रावधान है.