खोदावंदपुर/बेगूसराय। शनिवार की देर रात्रि देवी जागरण के बाद दुर्गा मंदिर का पट लोगों के दर्शन के लिए खुल गया. पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी. रविवार की अहली सुबह से ही महिलाओं की भीड़ खोइछा भरने के लिए उमड़ पड़ी. शारदीय नवरात्र के आठवें दिन भगवती दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा अर्चना की गयी. प्रखंड क्षेत्र के मां वैष्णवी दुर्गा मंदिर मेघौल, सार्वजनिक दुर्गा मंदिर बरियारपुर पश्चिमी, चकयद्दू मालपुर, बाड़ा, नारायणपुर, सागीडिह, चलकी, तेतराही, पथराहा, मसुराज गांव के दुर्गा मंदिरों में पंडितों द्वारा दुर्गाशप्तशती का पाठ जारी रहा. घर घर लोगों द्वारा भी भगवती दुर्गा की उपासना जारी है. दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार से तीन दिवसीय मेला शुरू हो गया है. पूजा पंडालों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है, जहां लोगों की भारी भीड़ जुट रही है. पूजा पंडालों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन भी किए जा रहे हैं. इस मौके पर मां दुर्गा पूजा समिति तारा बरियारपुर, बाड़ा, मसुराज में विदेशिया नाच कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जबकि मां भवानी दुर्गा पूजा समिति चलकी के द्वारा देवी जागरण का कार्यक्रम किया गया. आयोजित कार्यक्रम के दौरान रातभर लोगों ने जमकर आनंद उठाये. वहीं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिये थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, प्रशिक्षु पुअनि सुबोध कुमार, एएसआई मनीर हुसैन पुलिस बल के साथ लगातार मेला स्थलों व मुख्य सड़कों पर मुस्तैद दिखें.