खोदावन्दपुर/बेगूसराय। छौड़ाही ओपी क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव से एक परदेसी के घर में चोरों ने लाखों रुपए मूल्य की जेवरात चोरी कर ली. इसकी जानकारी देते हुए ग्रामीण बिन्दु महतो ने बताया कि मुकुंद महतो के पुत्र संगीत कुमार व आलोक कुमार मेरे बगल में घर बनाकर रहते हैं. इलाज के लिए सपरिवार राजस्थान के जयपुर गये हुये हैं. इसी बीच शुक्रवार की बीती रात अज्ञात चोरों ने दो ट्रंक, एक संदूक और ताला तोड़कर तकरीबन 5 लाख का सोने का जेवर चोरी कर लिया. चोरों ने पहले दोनों रूम का ताला तोड़ा, उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि बाहर निकलकर बगल के दरवाजे पर ताला तोड़कर सारा सामान निकाल कर अपने साथ ले गया. ग्रामीणों ने बताया कि अहले सुबह जब सो कर उठें और बाहर निकलें तो देखें कि घर का सारा सामग्री बिखरा हुआ है.उन्होंने बताया कि गृहस्वामी आलोक महतो को एक पुत्री और एक बहन की शादी करनी थी. घटना की जानकारी मोबाइल से दोनों भाईयों को दे दिया गया है. घर में तीस हजार रुपये नगद भी चोरी होने की बात बतायी जा रही है. इसके अलावे जमीन का कुछ आवश्यक कागजात एवं नए कपड़े भी ले गया. उन्होंने बताया कि इसके आंगन में आगे आलोक के बड़े भाई का घर है, जिसकी खिड़की इसके आंगन की तरफ है. किंतु किसी को भी पता नहीं चल सका. घटना की लिखित जानकारी छौड़ाही ओपी पुलिस को दे दी गयी है. घटना की सूचना मिलते ही थाना के पुअनि सुभाष चंद्र प्रसाद सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त की. ग्रामीण व पूर्व पंचायत समिति सदस्य नूतन देवी, नवीन कुमार अन्य ग्रामीणों ने घटना की निंदा की है. इस संदर्भ में ओपीध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने इस घटना में अपनी अनभिज्ञता जाहिर की है.