Khodawandpur बाड़ा गांव से पुलिस ने 16 बोतल विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को किया गिरफ्तार

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर रात छापेमारी कर बाड़ा गांव से 16 बोतल विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार धंधेबाज बाड़ा गांव निवासी उत्तम चौरसिया के पुत्र कैलाश चौरसिया है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बाड़ा गांव में कैलाश चौरसिया घर में छुपाकर भारी मात्रा में विदेशी शराब रखकर अवैध धंधा करता है, इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कैलाश चौरसिया के घर में छापेमारी कर 750 एमएल का 16 बोतल विदेशी शराब के साथ उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे बुधवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. नवपदस्थापित थानाध्यक्ष ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अगर शराब का अवैध धंधा करते हुए पकड़ा गया तो उसे किसी सूरत में बक्सा नहीं जायेगा.