बेगूसराय। अखिल भारतीय संस्कृत विद्यापीठ खमहार के प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार आजाद एवं सहायक प्राचार्य ओम प्रिय को अंतरराष्ट्रीय शिक्षक श्रीसम्मान से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें इंडो नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन की ओर से दिया गया. श्री आजाद को यह सम्मान शिक्षक दिवस के मौके पर गत 5 सितंबर 2023 को सर्वोच्च न्यायालय के सभा भवन में नेपाल के प्रथम उप राष्ट्रपति के कर कमलों द्वारा किया गया. इस सम्मान पर खासकर संस्कृत विद्यालयों के शिक्षकों ने अपनी प्रसन्नता जतायी है. इसी क्रम में फेकू महतो संस्कृत महाविद्यालय छपकी के प्रधानाचार्य डॉ बालेश्वर महतो एवं महाविद्यालय परिवार के सदस्यों द्वारा शनिवार को डॉ आजाद को अंग वस्त्रम, फूल मालाओं एवं बुके भेंटकर उनका स्वागत किया गया.