Khodawandpur सीएचसी में 95 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की हुई जांच

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में गुरुवार को क्षेत्र के कुल 95 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गयी. इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित योजना के तहत सीएचसी परिसर में विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें गर्भवती महिलाओं की वजन, बीपी, ब्लड, हीमोग्लोबिन, एचआईवी, हर्ट आदि की जांच की गयी और जांच के बाद गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य की जरूरत के अनुसार आवश्यक दवा भी उपलब्ध करवाया गया. मौके पर बीसीएम वकील मोची, लेखापाल अशोक कुमार, एलटी मनोज कुमार, शत्रुघ्न पासवान, जीएनएम सुनील कुमार, अनिल कुमार, भीखम, एएनएम प्रमिला कुमारी, उषा कुमारी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.