Khodawandpur आगामी दुर्गापूजा में डीजे बजाने पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध- थानाध्यक्ष, थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। आगामी दुर्गापूजा के अवसर पर डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. यदि किसी पूजा पंडाल में डीजे बजाते पकड़ा गया तो पूजा समिति एवं डीजे संचालक के विरुद्ध कानूनी कार्यवाई की जायेगी. साथ ही डीजे जप्त भी कर लिया जायेगा. उपर्युक्त बातें नवपदस्थापित थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने यह बातें कहीं. वे शनिवार को खोदावंदपुर थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि खोदावंदपुर प्रखण्ड क्षेत्र में कुल 10 स्थानों पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. पूजा समिति को मेला के आयोजन के लिए अनुज्ञप्ति लेना होगा. साथ ही पूजा पंडालों में मानक के अनुरूप बिजली की व्यवस्था करनी होगी. पूजा पंडाल में सीसीटीवी लगानी होगी ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके. नये थानाध्यक्ष ने पूजा पंडाल में एक उदघोषक रखने का भी निर्देश दिया. उन्होंने पूजा समितियों को शांति एवं विधि व्यवस्था में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने के लिए कम से कम 20 ग्रामीण वोलेंटियर की तैनाती करने का सख्त निर्देश दिया. साथ ही मेला के दौरान किसी भी गड़बड़ी के लिए पूजा समिति के सदस्यों व लाइसेंसधारियों को दोषी माने जाने की भी बात कहीं. इस मौके पर सागी गांव के ऑक्सीजन मैन सिकंदर आलम ने नवपदस्थापित थानाध्यक्ष को मिथिला की पाग, चादर व बुके भेंटकर स्वागत किया. बैठक में पूर्व गन्ना राज्य मंत्री अशोक कुमार, प्रखंड प्रमुख संजू देवी, प्रभारी राजस्व अधिकारी कुमार रजनीश, अपर थानाध्यक्ष अर्चना झा, प्रशिक्षु पुअनि सुबोध कुमार, मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा, सागी मुखिया मोहम्मद इरशाद आलम, दौलतपुर मुखिया उमा कुमार चौधरी, पंसस विनोद सहनी, अंजना कुमारी, सरपंच नवीन प्रसाद यादव, भोला पासवान, दिलदार हुसैन, उषा कुमारी, पूर्व प्रमुख उपेन्द्र प्रसाद सिंह, बाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया टिंकू राय, फफौत पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल कुमार, पूर्व मुखिया राम जीवन महतो, राम पदारथ महतो, समाजसेवी राम गुलजार महतो, अवधेश कुमार, डॉ संजय पासवान, जागेश्वर राय, नेतराम यादव, सुरेन्द्र यादव, गुफरान कमर, अब्दुल कुद्दूस, लुकमान हकीम, अवनीश कश्यप, वरुण कुमार, गोपाल पासवान, चन्द्रशेखर महतो, उमेश प्रसाद गुप्ता, योगेन्द्र चौधरी, जदयू नेता मनीष कुमार, शंकर यादव, गोपाल महतो, कुंदन झा, कॉग्रेस के नाज हसन समेत सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं, पूजा समिति के सदस्यों व डीजे संचालक शामिल थे.