Khodawandpur के पूर्व प्रखंड प्रमुख सुरेंद्र प्रसाद सिंह का निधन, शुभचिंतकों ने जताया शोक

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर के पूर्व प्रखंड प्रमुख व मेघौल गांव निवासी 62 वर्षीय सुरेन्द्र प्रसाद सिंह का असामायिक निधन मंगलवार की बीती रात उनके पैतृक आवास पर हो गया. उनके निधन की खबर सुनते ही दर्जनों सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके निधन पर स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा में सतारूढ़ दल के सचेतक राजवंशी महतो, पूर्व मंत्री रामजीवन सिंह, अशोक कुमार, कुमारी मंजू वर्मा, पूर्व विधायक अनिल चौधरी, प्रखंड प्रमुख संजू देवी, उपप्रमुख नरेश पासवान, पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, सरपंच उषा कुमारी, पूर्व प्रमुख उपेंद्र प्रसाद सिंह, मिथिलेश कुमार मिश्र, किरण कुमारी, पूर्व उपप्रमुख मोहम्मद गुफरान कमर, नेतराम यादव, समाजसेवी रामगुलजार महतो, मिथिलेश चन्द्र झा, स्वामीनाथ ठाकुर, चन्द्रशेखर चौधरी सहित अनेक शुभचिंतकों ने शोक व्यक्त की है.