खोदावंदपुर/बेगूसराय। बुधवार की शाम गाजेबाजे के साथ कलश विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बाल पूजा समिति तारा बरियारपुर के तत्वावधान में निकाली गयी, जो मेला स्थल से तारा सर्कल चौक से वापस मुख्य पथ एस एच 55 होते हुए बरियारपुर पश्चिमी, मिर्जापुर चौक से बूढ़ीगंडक नदी के रामघाट में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश एवं विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. कलशयात्रा में 201 नर- नारियों ने भाग लिया. बताते चले कि गत 6 सितंबर को श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी थी. सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन मंगलवार की देर शाम हो गया. और बुधवार की शाम कलश विसर्जन के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला संपन्न हो गया. अयोध्या की कथावाचिका शालिनी किशोरी के मुखारविन्द से श्रीमद्भागवत कथा सुनाया गया. कथा सुनने के लिए दूर दराज के हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मेला परिसर में बच्चे, नौजवानों की मनोरंजन के लिए टावर झूले, ब्रेकडांस, ट्रेन, मोटरसाइकिल, नाव समेत अन्य प्रकार के झूले, रंगबिरंगे खिलौने व मिठाई की दुकानें लगी हुई थी, जिसे लोगों ने जमकर खरीदारी की. कार्यक्रम को लेकर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बाल पूजा समिति के सदस्यों समेत अनेक श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया. सात दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजिक कार्यकर्ता रामगुलजार महतो, मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा, शिक्षक शिवशंकर कुमार, प्रेमचंद कुमार, नूतन कुमारी, स्थानीय दयानंद प्रभाकर, रविशंकर कुमार, राजाराम महतो, सुमंत कुमार, सिकंदर कुमार समेत अनेक लोगों ने अपना अहम भूमिका निभाई. इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से पूरे क्षेत्र भक्तिमय हो गया. वहीं मेला परिसर में विधि व्यवस्था को लेकर प्रखंड प्रशासन भी चौकस रहीं.
इसके अलावे बरियारपुर पूर्वी पंचायत के योगीडिह एवं बाड़ा पंचायत के तेतराही गांव में भी कलश व प्रतिमा विसर्जन के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला संपन्न हो गया. मेला स्थल पर प्रसिद्ध कालाकारों के द्वारा रात्रि में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जहां लोगों ने जमकर आनंद उठाया. इसकी जानकारी नवयुवक पूजा समिति योगीडिह के अध्यक्ष कैलाश यादव व तेतराही के मनोज यादव ने दी.