Khodawandpur फफौत पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य का हुआ आकस्मिक निधन, जताया शोक

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर निर्वाचन क्षेत्र संख्या आठ से पूर्व पंचायत समिति सदस्य व फफौत पंचायत के चकयद्दू मालपुर निवासी लगभग 75 वर्षीय भरत दास का आकस्मिक निधन रविवार को उनके पैतृक आवास पर हो गया, उनके निधन की खबर सुनते ही दर्जनों सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके निधन पर प्रखंड प्रमुख संजू देवी, उपप्रमुख नरेश पासवान, पंसस मालती देवी, नीतू देवी, किरण कुमारी, कुमारी मेनका, जुनैद अहमद, विनोद सहनी, मिथलेश कुमार मिश्र, मुखिया उषा देवी, सरपंच दिलदार हुसैन, समाजसेवी राम गुलजार महतो, गोपाल कुमार महतो समेत अनेक सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त की है.वहीं इलाके में फोटो नरेश के नाम से चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता मेघौल पंचायत के वार्ड चार निवासी 82 वर्षीय इंद्र कुमार ठाकुर उर्फ मंगल ठाकुर का निधन शनिवार की बीती रात उनके पैतृक आवास पर हो गया. स्व ठाकुर का निधन सुनते ही स्वजनों सहित पूरे गाँव में शोक की लहर छा गया. बड़ी संख्या में उनके चाहने वालें लोगों ने आवास पर पहुँचकर उनके शव पर पुष्पांजलि अर्पित क़िया. स्व ठाकुर अपनी सुंदरता पोषक की स्वच्छता व सामाजिक सरोकार के कार्यो में जुड़े रहने के कारण हर दिल अजीज थे. अपने पंचायत में ग्राम कचहरी का चुनाव भी लड़े, लेकिन सफलता नहीं मिला. प्यार से लोग इन्हें मंगल बाबा भी कहते थे. मंगल बाबा के निधन पर मुखिया परुषोत्तम सिंह, सरपंच उषा कुमारी, पूर्व मुखिया अनिल प्रसाद सिंह, विमलेश प्रसाद सिंह, श्यामला देवी, शशिकला देवी, एम आर डी इण्टरमीडिएट कॉलेज मेघौल के प्रभारी प्राचार्य प्रो अशोक कुमार चौधरी सहित दर्जनों लोगों ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त किया है. ये अपने पीछे एक भरापूरा परिवार छोड़कर स्वर्ग सिधार हो गये.इनका अंतिम दाह संस्कार सिमरिया स्थित गंगा तट पर किया गया. मुख्यग्नि इनके ज्येष्ठ पुत्र दिलीप कुमार ठाकुर ने दिया.
वहीं बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के सदर बाजार स्थित वार्ड तीन निवासी 85 वर्षीया रामाकांत चौधरी उर्फ रामू का निधन शनिवार की देर शाम उनके पैतृक आवास पर हो गया. उनके निधन पर दर्जनों सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त की है. शोक व्यक्त करनेवालों में पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा, सरपंच नवीन प्रसाद यादव, वार्ड सदस्य गोपाल गुप्ता, चन्द्रशेखर चौधरी, समाजसेवी रामविलास तरुण, राजेश कुमार, योगेंद्र चौधरी, ललित पासवान, दशरथ कुमार, मोहन महतो, रंजन चौरसिया सहित अनेक लोग शामिल हैं. उनका अंतिम दाह संस्कार बूढ़ीगंडक नदी के रामघाट में किया गया. मुखाग्नि बौआ चौधरी ने दी है.