खोदावंदपुर/बेगूसराय। रविवार की देर शाम जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं ने मसाल जुलूस और कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च मुख्य पथ एस एच 55 खोदावन्दपुर पोखर के समीप से प्रखण्ड कार्यालय तक निकला गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार ने की. इस मौके पर जदयू के जिला सचिव संजय कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार जाति गणना विरोधी है, गरीब और अति पिछड़ा विरोधी है. केन्द्र सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए जनता को भटका रही है. भाजपा इण्डिया गठबंधन से घबराई हुई है और हमारे सरकार को बदनाम करने के लिए तरह तरह के हथ कंडे अपना रही हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आदर्श गांधी, लोहिया जयप्रकाश के सपनों को साकार कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 18 वर्षों के शासनकाल में बिहार का सर्वांगीण विकास हुआ है. इसके मूल में न्याय के साथ विकास का काम कर रही हैं. सभी जाति धर्म को साथ लेकर चलने का काम किया है. जीविका कार्यक्रम के तहत स्वयं सहायता समूहों का गठन कर महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनोखी पहल की गयी. वहीं प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि राज्य की आधारभूत संरचना को मजबूत करने और विकास कार्यों को को रफ्तार देने का काम मुख्यमंत्री ने किए हैं. मुख्यमंत्री ने सभी जाती धर्म के बेटियों को एक समान लाने का काम किया. उन्होंने कार्यक्रताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नीति सिद्धांत है, जो हम सभी कार्यकर्ता को सिर ऊंचा हो जाता है. सत्ता में आने के बाद से बिहार में सौहार्द वातावरण और आपसी भाई चारा को बिहार में कायम किया है, जो सभी जाति धर्म के लिए मिशाल पेश किए हैं. कार्यक्रम में युवा प्रखंड जदयू अध्यक्ष इन्तखाब उद्दीन उर्फ भोला, पंचायत अध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान, मोहम्मद अखलाक, भोला, मोहम्मद मनसब, मुखिया मोहम्मद इरशाद आलम, जाहिद, ग़ुलाब, आसिफ, आरज़ू, सहनबाज, फिरोज अख्तर उर्फ हेना, पूर्व मुखिया सिताराम दास समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.