खोदावंदपुर/बेगूसराय। गत सात सितंबर की शाम दौलतपुर-मालीपुर मुख्य पथ पर चलकी चौक के समीप ब्रेकर के कारण बाइक की संतुलन बिगड़ जाने से चालक गंभीर रुप से जख्मी हो गया था. जख्मी बाइक चालक को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिये सीएचसी खोदावन्दपुर में भर्ती करवाया था, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक देख उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान शनिवार की सुबह में उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक बाइक चालक समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर पंचायत के वार्ड 13 निवासी राजेन्द्र राम के 18 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार है. नगर थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव को उसके परिजनों को सौंप दिया. घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक चालक तेजगति से आ रहा था, तभी घटनास्थल के समीप मुख्य पथ पर ब्रेकर रहने के कारण बाइक का संतुलित बिगड़ लिया, जिससे वह बाइक से नीचे गिर गया और गंभीर रुप से जख्मी हो गया. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि सहियार बुजुर्ग गांव के एक बाइक चालक ने आदित्य के बाइक में पीछे से ठोकर मारकर भागने में सफल रहा. घटना की सूचना मिलते ही एएसआई मोहम्मद मनीर हुसैन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गये तथा दुर्घटनाग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया था. मिली जानकारी के अनुसार आदित्य अपने ससुराल छौड़ाही ओपी क्षेत्र के भोजा शाहपुर गांव से वापस बाइक से अपने घर जा रहा था, तभी चलकी चौक के समीप यह दुर्घटना हुई. मृतक को एक संतान है.