खोदावंदपुर/बेगूसराय। शिक्षक दिवस के मौके पर फेकू महतो संस्कृत महाविद्यालय छपकी के प्रधानाचार्य डॉ बालेश्वर महतो को शिक्षक गौरव रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया. अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच एवं इंडो नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन द्वारा शिक्षक दिवस के मौके पर पांच सितंबर को यह सम्मान डॉ महतो को सर्वोच्च न्यायालय भवन में नेपाल के प्रथम पूर्व उप राष्ट्रपति न्यायमूर्ति परमानन्द झा द्वारा दिया गया. इस मौके पर दर्जनों शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी है. यह जानकारी फेकू महतो संस्कृत कॉलेज छपकी के प्राचार्य डॉ बालेश्वर महतो ने दी.