Khodawandpur:- अचानक बाइक से गिरा चालक गंभीर रुप से हुआ जख्मी, घटना दौलतपुर-मालीपुर मुख्य पथ पर चलकी चौक के समीप की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। गुरुवार की शाम दौलतपुर- मालीपुर मुख्य पथ पर चलकी चौक के समीप ब्रेकर के कारण अचानक बाइक से गिरा चालक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी बाइक चालक की पहचान समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर पंचायत के वार्ड 13 निवासी राजेन्द्र राम के 18 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार के रुप में की गयी.घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी और घंटों अफरातफरी का माहौल बना रहा. लोगों ने तत्क्षण उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर पहुंचाया, जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से जख्मी बाइक चालक को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक चालक तेजगति से आ रहा था, तभी घटनास्थल के समीप मुख्य पथ पर ब्रेकर रहने के कारण बाइक का संतुलित बिगड़ लिया, जिससे वह बाइक से नीचे गिर गया और गंभीर रुप से जख्मी हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही एएसआई मोहम्मद मनीर हुसैन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गये तथा दुर्घटनाग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया. जख्मी युवक की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है.