खोदावंदपुर/बेगूसराय। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बाल पूजा समिति तारा बरियारपुर के सौजय से सोमवार को श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ कथा मंडप से विद्वान पंडितों और आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार व स्वस्ति वाचन के साथ जल भरने के लिए कलशयात्रा प्रस्थान किया गया. कलश शोभायात्रा में 251 नर- नारियों ने भाग लिया. इस मौके पर प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भव्य झांकी भी निकाली गयी. शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ कार्यक्रम स्थल से बरियारपुर पूर्वी टोल, चकवा, तारा सर्कल से तारा चौक, बरियारपुर पश्चिमी गांव का भ्रमण करते हुए स्थानीय बूढ़ीगंडक नदी के रामघाट तक पहुंची, जहां पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नदी से कलश में जल भरवाया गया. उसके बाद कलश शोभायात्रा बरियारपुर पश्चिमी गांव का भ्रमण करते हुए पुनः यज्ञ मंडप तक पहुंचा और यज्ञ मंडप में कलश को स्थापित किया गया.शोभायात्रा में अयोध्या धाम से आयी सुप्रसिद्ध कथावाचिका शालिनी किशोरी, पूजा समिति के अध्यक्ष सुमंत कुमार, सचिव शिवम कुमार, कोषाध्यक्ष श्याम कुमार श्याम, सदस्य अविनाश कुमार शर्मा, सिकंदर कुमार, राजेन्द्र शर्मा, दिलीप पंडित, शंभू पंडित, ललित पंडित, सोनू कुमार, अजीत कुमार, सुमन कुमार, अमरजीत कुमार, गोपालजी लाल, जयकुमार महतो सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं व समिति के सदस्यगण शामिल थे.