Khodawandpur प्रखंड स्तरीय वार्ड सदस्यों का एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की गयी महज खानापूर्ति

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बिहार पंचायत राज संसाधन संस्था पटना के निर्देश के आलोक में वार्ड सदस्यों का प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन के सभागार में कुव्यवस्थाओं के बीच इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की महज खानापूर्ति की गयी. पंचायती राज विभाग के तहत हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में वार्ड सदस्यों के लिए नाश्ता पानी, भोजन, बिजली की कोई व्यवस्था नहीं थी. इतना ही नहीं इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण देने वाली प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अलका कुमारी भी मौके से गायब रही. कार्यक्रम के महज खानापूर्ति किये जाने का आरोप लगाते हुए फफौत पंचायत के वार्ड 20 के वार्ड सदस्य वीरेंद्र प्रसाद सिंह, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड 4 के वार्ड सदस्य चंद्रशेखर चौधरी व वार्ड दो के सदस्य गोपाल गुप्ता, फफौत पंचायत के वार्ड 15 के वार्ड सदस्य चंदू पासवान एवं प्रखंड वार्ड पंच संघ के अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार वर्मा, वार्ड सदस्य विभा कुमारी, गीता देवी, सुधा देवी, बबीता देवी, अंजू कुमारी, विमल देवी समेत अन्य ने बताया कि वार्ड सदस्यों को मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना फेज 2 के संदर्भ में जानकारी देने के लिए एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी 8 पंचायतों के कुल 112 वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए पत्र निर्गत किया गया था, जिसमें प्रशिक्षणार्थियों के लिए नाश्ता, भोजन, पेयजल के साथ साथ प्रशिक्षण स्थल पर बिजली की सुविधा देने की बात अंकित है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण दिये जाने की बात थी, परंतु प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अलका कुमारी मौके से गायब रही. उनके बदले कार्यपालक सहायक द्वारा प्रशिक्षण की महज खानापूर्ति की गयी. साथ ही वार्ड सदस्यों को नाश्ता, भोजन, पेयजल उपलब्ध नहीं करवाया गया और न ही प्रशिक्षण भवन में बिजली की व्यवस्था ही की गयी. वार्ड सदस्यों ने आरोप लगाया कि विभाग के पदाधिकारी द्वारा वार्ड सदस्यों के साथ अपमान किया गया.