खोदावंदपुर/बेगूसराय। शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के मौके पर क्षेत्र के प्रसिद्ध सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर में स्कूली छात्र- छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत की गयी. इस मौके पर विद्यालय की चेयरमैन मंजु सनगही, निदेशक एस के सिंह एवं मुख्य अतिथि के रुप में पहुंची बेगूसराय गार्गी कॉर्डिनेटर बिन्दु चौधरी के द्वारा आगंतुकों को एक-एक सुलेख की किताब, कॉपी एवं पेंसिल भेंटकर सम्मानित किया गया. आयोजित कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय के शिक्षक एम कुमार व शिक्षिका उषा कुमारी एवं स्वागत गीत स्कूली बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया. वहीं चेयरमैन ने बताया कि विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर वैसे लोगों को आमंत्रित किया गया, जिन्हें अपना नाम भी लिखने में कठिनाई होती थी. उन्होंने बताया कि इस विद्यालय में प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित की जाती है और निरक्षर महिलाओं को सम्मानित किया जाता है. ताकि समाज, गांव व टोले मुहल्ले में एक अच्छा संदेश मिल सकें. आज के समय में काफी सुदूर देहात क्षेत्रों में भी काफी संख्या में महिलाएं निरक्षर हैं, जिन्हें सरकार द्वारा भी समय समय पर महिलाओं को साक्षर बनाने का कार्यक्रम किया जा रहा है. उन्होंने अपने विद्यालय की छात्र छात्राओं को गांव के टोले मुहल्ले में निरक्षर महिलाओं को साक्षर बनाने की बात कहीं.