खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार की शाम मेघौल हाईस्कूल चौक से कुम्भी गांव जानेवाली मुख्य पथ पर एम आर डी कॉलेज के समीप बेलगाम मैजिक वाहन व बाइक की टक्कर में पिता और दो पुत्र जख्मी हो गये.
खून से लथपथ जख्मी अधेड़ संतोष सिंह
जख्मी की पहचान मेघौल पंचायत के वार्ड सात निवासी 45 वर्षीय संतोष सिंह एवं उनके दो पुत्रों 14 वर्षीय सुंदरम कुमार एवं 12 वर्षीय आशीष कुमार के रूप में की गयी. स्थानीय लोगों ने सभी जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिवानी कुमारी ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से जख्मी तीनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि संतोष सिंह अपने दोनों पुत्रों के साथ बाइक से कुम्भी गांव की ओर जा रहा था, रास्ते में विपरीत दिशा से आ रही बेलगाम मैजिक वाहन ने बाइक में ठोकर मार दिया.घटना की जानकारी पाकर पहुंची खोदावंदपुर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मैजिक वाहन एवं बाइक को अपने कब्जे में ले लिया.
जख्मी की पहचान मेघौल पंचायत के वार्ड सात निवासी 45 वर्षीय संतोष सिंह एवं उनके दो पुत्रों 14 वर्षीय सुंदरम कुमार एवं 12 वर्षीय आशीष कुमार के रूप में की गयी. स्थानीय लोगों ने सभी जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिवानी कुमारी ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से जख्मी तीनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि संतोष सिंह अपने दोनों पुत्रों के साथ बाइक से कुम्भी गांव की ओर जा रहा था, रास्ते में विपरीत दिशा से आ रही बेलगाम मैजिक वाहन ने बाइक में ठोकर मार दिया.घटना की जानकारी पाकर पहुंची खोदावंदपुर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मैजिक वाहन एवं बाइक को अपने कब्जे में ले लिया.
वहीं दूसरी सड़क दुर्घटना मेघौल गांव में हुई, जिसमें साइकिल की ठोकर से मेघौल गांव निवासी 70 वर्षीय सीताराम पोद्दार गंभीर रुप से जख्मी हो गये. इनका इलाज भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर में करवाया गया.