खोदावंदपुर/बेगूसराय। बाड़ा गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 21 पर सोमवार को मिशन इन्द्रधनुष अभियान का शुभारंभ किया गया.आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी डॉ दर्शना कुमारी, सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार एवं प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मोहम्मद तैयब हुसैन ने संयुक्त फीता काटकर कर किया. इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि 11 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में गर्भवती महिला एवं बच्चों को नियमित टीकाकरण से आच्छादित करने के लिए मिशन इन्द्रधनुष अभियान का शुभारंभ किया गया है. उन्होंने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 11 से 16 सितंबर तक चलेगा, जिसमें जन्म से 5 वर्ष के बच्चों और टीडी के खुराक से वंचित गर्भवती महिलाओं को शत-प्रतिशत टीकाकरण से आच्छादित करना है. इसके साथ ही अभियान के तहत खसरा-रुबेला और पीसीवी, एफआईपीवी के तृतीय खुराक के आच्छादन के सुदृढ़ीकरण पर विशेष ध्यान देने की बात कहीं. वहीं बीडीओ ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती माताओं में होने वाली गंभीर बीमारी को रोकना है, ताकि शिशु मृत्यु दर व मातृ मृत्यु दर में कमी लायी जा सकें. इस अवसर पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत बच्चे एवं गर्भवती माताओं का हेड अकाउंट सर्वे कार्य पूर्व में पूरा कर लिया गया है, जिसमें जन्म से 2 वर्ष के 299 बच्चे, 2 वर्ष से 5 वर्ष तक के 74 बच्चे और 70 गर्भवती माताओं को 46 टीकाकरण सत्र के माध्यम से टीकाकृत किया जायेगा. वहीं एएनएम मालती कुमारी एवं चलकी गांव के सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल पासवान के द्वारा आगत अतिथियों को औषधीय गुणों से भरपूर अमरूद के पौधे सामान स्वरूप भेंट किया गया. वहीं अतिथियों द्वारा बच्चों को डिजिटल वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र भी दिया गया. मौके पर सीएचसी के लेखापाल अशोक कुमार, एएनएम उर्मिला कुमारी, यूनिसेफ से रंजीत कुमार, आशा फैसिलिटेटर अविनिशा कुमारी, सेविका सविता कुमारी, अनिता कुमारी, रीता कुमारी, पुनीता कुमारी, रिंकू कुमारी, रुबी कुमारी, आशा कार्यकर्ता सुधा कुमारी, नीलम कुमारी, रिंकू कुमारी सहित अनेक स्वास्थ्य कर्मी व ग्रामीण मौजूद थे.
जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा कार्यक्रम का किया शुभारंभ-
खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया. आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन बीडीओ नवनीत नमन एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के आलोक में जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा का आयोजन 11 से 26 सितंबर तक किया जायेगा, जिसमें पुरुष नशबंदी एवं महिला बंध्याकरण की अस्थायी विधि और स्थायी विधि से लोगों को अवगत कराया जायेगा. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिवानी कुमारी, डाटा ऑपरेटर ब्रजेश कुमार, काउंसलर भूषण कुमार, डीएमसी रंजीत कुमार, कंचन कुमारी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.