खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड क्षेत्र के राजकीयकृत किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर के प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी के खोदावन्दपुर मंडल कार्य समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव कुशवाहा ने कहा कि मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत गत एक सितंबर से आगामी 15 सितंबर तक हर घर से मिट्टी संग्रह करने, प्रत्येक गांव में 75 पौधे लगाकर अमृत वाटिका बनाने एवं प्रखंड स्तर पर आगामी तीन से 13 अक्टूबर तक सभी गांवों के मिट्टी को अमृत कलश एकत्रित कर एक कलश बनाने की बात कार्यकर्ताओं से कहीं. साथ ही बूथ कमिटी का गठन करने पर विशेष बल दिया. बैठक में सांसद प्रतिनिधि उपेन्द्र सहनी, भाजपा नेता डॉ रंजीत सिंह, अजय कुमार सिंह, अवनीश कश्यप, जवाहर चौधरी, सिकंदर कुमार, रवीन्द्र कुमार, डॉ सुनील कुमार, उमेश कुमार, रामकुमार महतो, अनिल कुशवाहा, रामसागर महतो, जितेन्द्र कुमार समेत अनेक कार्यकर्ता शामिल थे.