Khodawandpur:- आहार और उत्सर्जन की क्रिया को ठीक से समझने वाले ही जी सकते हैं स्वस्थ जीवन- धर्मदास, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के नागाधाम में चार दिवसीय स्वास्थ्य साधना शिविर का हुआ समापन*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के नागाधाम परिसर में आयोजित चार दिवसीय स्वास्थ्य साधना शिविर का समापन रविवार की देर शाम किया गया.इस मौके पर नागाधाम के महंत स्वामी धर्मदास उदासीन ने कहा कि शिविर में आहार और उत्सर्जन के बारे में लोगों को जानकारी दी गयी, क्योंकि आहार और उत्सर्जन की क्रिया को ठीक से समझने वाले ही स्वस्थ जीवन जी सकते हैं. इस मौके पर आरोग्य भारती उत्तर बिहार के प्रांत सचिव सुधीर प्रसाद ने युवा पीढ़ी को स्वस्थ जीवन के बल पर समाज के उत्थान के लिए आगे आने का आह्वन किया. वहीं मुसरीघरारी के पूर्व सैनिक और देशी गो भक्त रामलखन ने कहा कि देशी गाय का पालन और इसके पंचगव्य का उपयोग सम्पूर्ण मानवता के लिए हितकर और स्वास्थ्य वर्धक है. डॉ रामाश्रय प्रसाद ने कहा कि एक्यूप्रेशर, जो मूलतः भारतीय पद्धति है, से ज्यादातर रोगों का बिना एक रुपया खर्च किये उपचार किया जा सकता है. प्रसिद्ध योगाचार्य, वैद्य और समाजसेवी चंदन देव बाबा ने कहा कि योग, प्राकृतिक चिकित्सा और वनौषधि को स्वस्थ जीवन का आधार बताया. स्वास्थ्य साधना शिविर के समापन पर नागाधाम में सार्वजनिक भंडारा का भी आयोजन किया गया. सैकड़ों लोगों को यह आयोजन अत्यंत्य लाभकर लगा. कार्यक्रम में सुसुम पानी का सरल एनिमा लेना सैकड़ों लोगों को लाभकारी रहा. मौके पर स्थानीय लोगों ने नागाधाम में साल में कम से कम दो बार इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन करने की इच्छा जतायी. समापन सत्र में खोदावन्दपुर कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ राम पाल, पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा, सरपंच नवीन प्रसाद यादव, नागाधाम के उपमहंत भवानी दास, प्रसिद्ध समाजसेवी राम गुलजार महतो, राम जीवन महतो, डॉ राम स्वार्थ देव, रोहित कुमार, राजेश कुमार, शिक्षाविद रामकृष्ण, पूर्व प्रधानाध्यापक नरेंद्र प्रसाद सैनी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे.