Khodawandpur में स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान

खोदावंदपुर/बेगूसराय। स्वच्छता उपयोगिता शुल्क संग्रहण में आमजनों की भागीदारी के लिये जन जागरण अभियान चलाया गया. जन वितरण प्रणाली विक्रेता तथा स्वच्छता पर्यवेक्षक के नेतृत्व में चलाये गये इस जागरूकता अभियान के माध्यम से बताया गया कि प्रत्येक घर से स्वच्छता शुल्क के रूप में 30 रुपया मासिक वसूला जायेगा. इस मौके पर बीडीओ नवनीत नमन ने भी स्वच्छता की महत्ता के बारे में लोगों को विस्तार से बताया. जागरूकता अभियान के प्रखंड स्वच्छता समन्वयक नीरज कुमार, फफौत पंचायत की पर्यवेक्षक वीणा कुमारी, बरियारपुर पश्चिमी के पर्यवेक्षक दीप नारायण सिंह के अलावे पूरे प्रखंड क्षेत्र के पर्यवेक्षक व अन्य स्वच्छता कर्मी मौजूद थे.