खोदावंदपुर/बेगूसराय। सरकार के निर्देश पर गांव गांव और टोलों मुहल्लों में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार खोदावंदपुर प्रखण्ड क्षेत्र के फफौत पंचायत के पंचायत भवन परिसर में आगामी 27 सितम्बर को तथा सागी पंचायत के पंचायत भवन के प्रांगण में आगामी 4 अक्टूबर को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन ने कहा कि इस कार्यक्रम में कोई भी जनता सीधे तौर पर अपने विचार, सुझाव और शिकायतों को रख सकते हैं. मौके पर मौजूद सभी विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा इसका निदान किया जायेगा. साथ ही आने वाले समय में क्षेत्र की जरूरत को ध्यान में रख कर योजनाएं भी चलायी जायेगी. जन- जन तक सरकारी की योजनाओं का लाभ पहुँचे, इसके लिए यह जन संवाद कार्यक्रम चलाया जायेगा.