खोदावंदपुर/बेगूसराय। समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय खोदावन्दपुर परिसर में मंगलवार को पोषण मेला का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन बीडीओ नवनीत नमन, सीओ अमरनाथ चौधरी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार एवं सीडीपीओ डॉ दर्शना कुमारी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर अधिकारियों, आइसीडीएस के कर्मियों ने सुपोषित, स्वस्थ एवं साक्षर बनाने का शपथ लिया. वहीं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने बच्चों के जन्म के एक घण्टा के अंदर स्तन पान करवाने, छह माह तक बच्चों को केवल स्तन पान करवाने एवं उसके बाद ऊपरी आहार देने के साथ साथ बच्चों की साफ सफाई, नियमित जांच एवं ससमय टीकाकरण करवाने का निर्देश सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को दी. उन्होंने श्रीअन्न के उपयोग के बारे में विस्तार से चर्चा की. साथ ही सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की. इस मौके पर अधिकारियों की टीम ने पोषण मेला का भ्रमण कर जायजा लिया. तथा सेविकाओं द्वारा तैयारी सामग्री का स्वाद भी पाया. वहीं बीडीओ ने क्षेत्र की सेविकाओं द्वारा लगाये गये पोषण मेला को सराहनीय बताया एवं इससे भी बेहतर ढंग से मेला लगाने की बात कहीं, ताकि खोदावन्दपुर का नाम जिले में नंबर वन स्थान मिल सकें. कार्यक्रम में प्रधान लिपिक मार्तण्डनाथ ठाकुर, प्रखंड समन्वयक सुबोध कुमार, कार्यपालक सहायक सुरेन्द्र कुमार, महिला पर्यवेक्षिका उषा कुमारी, डॉ आरती सिन्हा, उपासना कुमारी समेत क्षेत्र की सभी आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका मौजूद थी.