Khodawandpur सड़क दुर्घटना में जख्मी बाइक सवार एक युवक की गयी जान, दूसरा जख्मी* *घटना एस एच 55 पर दौलतपुर नवटोलिया के समीप की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार की बीती रात सड़क दुर्घटना में जख्मी बाइक सवार एक युवक की इलाज के दौरान मंगलवार को जान चली गयी. जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक सदर अस्पताल में जीवन मौत हो जूझ रहा है. मृतक की पहचान छौड़ाही ओपी क्षेत्र के सिहमा निवासी कारी दास के 20 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रुप में की गयी, जख्मी गंभीर रुप से जख्मी युवक सिहमा गांव के ही भोरन दास के 26 वर्षीय पुत्र लालो दास है. घटना के संदर्भ में जख्मी युवक ने बताया कि वे समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरहन बाजार से गणेश चतुर्थी का मेला देखकर वापस अपने घर बाइक से लौट रहा था. तभी बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर दौलतपुर नवटोलिया के समीप अचानक बाइक की संतुलन बिगड़ गयी और बाइक सड़क किनारे पलट गयी. जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और इसकी सूचना खोदावन्दपुर पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही रात्रि गश्ती कर रहे सअनि मुंजीत सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गये और इसकी सूचना एम्बुलेंस चालक को दिया. दोनों जख्मी को एम्बुलेंस से इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों जख्मी युवक को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखकर उसे बेहतर इलाज के लिए आकोपुर गांव के जख्मी युवक के रिश्तेदार के साथ सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया. जहां मंगलवार को इलाज के दौरान जख्मी सुरज ने अपना दम तोड़ दिया. जबकि जख्मी लालो इलाजरत है. वहीं पुलिस ने दुर्घनाग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया.