Khodawandpur बारिश ने बदल दी बरियारपुर पश्चिमी गांव स्थित बूढ़ीगंडक नदी के रामघाट की सूरत

खोदावंदपुर/बेगूसराय। पिछले दिनों हुई मुसलाधार बारिश ने बरियारपुर पश्चिमी गांव स्थित बूढ़ीगंडक नदी के रामघाट की सूरत बदल दी है, जिससे स्थानीय लोगों को नदी में स्नान करने मवेशी को पानी पिलाने आदि कार्यों में परेशानी हो रही है. बताते चलें कि यह रामघाट तीन गांवों से घिरा हुआ है, यों कहा जाय कि बरियारपुर पश्चमी पंचायत का पूर्ण भाग, फफौत एवं बरियारपुर पूर्वी पंचायत का आंशिक भाग का नियमित जुड़ाव बुढीगंडक के रामघाट से रहा है. इस क्षेत्र के नर- नारियों का नियमित रूप से प्रतिदिन स्नान, ध्यान के लिए यह घाट जग जाहिर है. साथ ही उक्त परिक्षेत्र के निवासियों की छठ पूजा, पूर्णिमा स्नान, माँ दुर्गे का प्रतिमा विसर्जन, मां सरस्वती का प्रतिमा विसर्जन, मातृ शक्ति का जितिया व्रत, सामा चकेवा विसर्जन आदि कार्यों के लिए यह पावन स्थल माना जाता है. आस्था और विश्ववास का महापर्व छठ पूजा में इस घाट पर व्रतियों की भारी भीड़ जुटती है. पिछले दिनों की मुसलाधार बारिश ने इस घाट की सूरत बिल्कुल बदल दिया है.लोगों का कहना है कि अभी स्थानीय प्रशासन कुम्भकर्णी निद्रा में है, परन्तु आगे हथिया नक्षत्र की वर्षा यदि हुई तो प्रशासन की आँखें खुलेगी. चिंताजनक स्थिति आने से पूर्व आम आवाम के स्थानीय प्रशासन से अपील है कि यथाशीघ्र स्थल निरीक्षण करते हुए संबंधित वरीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यार्थ सूचना प्रेरित की जाय, ताकि लोगों को घाटों पर किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो सकें.