Khodawandpur भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में बूथ अध्यक्ष व कमिटी का गठन करने का लिया गया निर्णय

खोदावंदपुर/बेगूसराय। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक मेघौल गांव में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार कुशवाहा ने कहा कि 26 सितंबर से आगामी एक अक्टूबर तक सशक्तिकरण अभियान चलाया जायेगा. जिसमें खोदावन्दपुर मंडल क्षेत्र के सभी शक्ति केन्द्र प्रमुख एवं शक्ति केन्द्र प्रभारी दोनों मिलकर सभी बूथों पर बूथ अध्यक्ष व बूथ कमिटी का गठन करेगें. बैठक में सांसद प्रतिनिधि उपेन्द्र सहनी, भाजपा नेता डॉ रंजीत सिंह, अजय कुमार सिंह, हरेराम सिंह, रवीन्द्र कुमार, दिलीप कुशवाहा, जितेन्द्र कुमार, मिथिलेश सिंह, सिकंदर कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे.