Khodawandpur फफौत पंचायत भवन परिसर में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन, सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं की दी गयी जानकारी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बिहार सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनों को सुलभ कराने उनकी प्रक्रिया एवं सुझाव प्राप्त करने के लिए जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
बुधवार को फफौत पंचायत भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से आमजनों को अवगत कराया. साथ ही अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ उठाने की बात कहीं. बीडीओ ने जनसंवाद कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने शिकायतें भी सुनें और इसका हरसंभव सामाधान करवाने का आश्वासन दिया. वहीं सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना, परिवार नियोजन, आयुष्मान कार्ड बनवाने समेत कई महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने की अपील आमलोगों से की. वहीं आइसीडीएस की महिला पर्यवेक्षिका उपासना कुमारी ने आंगनबाड़ी केंद्र की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान देने, उनका जन्म प्रमाण पत्र बनवा लेने की सलाह लोगों को दिया. इस मौके पर कार्यक्रम में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता ललन कुमार ने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायत दूर करने के लिए प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को विशेष शिविर लगाया जाता है. वहीं पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना, श्रम कार्ड, स्ट्रीट लाइट, राशन कार्ड बनवाने, कन्या विवाह योजना समेत अन्य योजनाओं के बारे में अपनी बातें रखी. कार्यक्रम में अंचल अधिकारी अमरनाथ चौधरी, भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार, बीपीआरओ अलका कुमारी, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा आनंद कुमार, जेई अजफर इकबाल, बीसीओ अमित कुमार, पीएचइडी विभाग के जेई मनोज कुमार, श्रम परिवर्तन पदाधिकारी, जीविका के बीपीएम मनोज कर्ण, पंचायत की मुखिया उषा देवी, प्रखंड समन्वयक नीरज कुमार, पर्यवेक्षिका वीणा कुमारी, कृषक सलाहकार रघुनन्दन महतो सहित अनेक पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे.