Khodawandpur चेरियाबरियारपुर विधायक ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर योगीडिह गांव में मेला का किया उदघाटन

खोदावन्दपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पूर्वी पंचायत के योगीडिह गांव में गुरुवार की रात चेरियाबरियारपुर विधायक सह बिहार विधानसभा में सतारूढ़ दल के सचेतक राजवंशी महतो ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर आयोजित मेला का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर किया. इस मौके पर नवयुवक पूजा समिति योगीडिह के सदस्यों द्वारा आगत अतिथियों को चादर व माला भेंटकर किया. अपने उदघाटन भाषण के दौरान स्थानीय विधायक ने कहा कि योगीडिह गांव में भगवान राधाकृष्ण की मंदिर निर्माण कर उसमें प्रतिमा की स्थापित की गयी है. और पूरे ग्रामीणों के सहयोग से इस सुदूर क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मेला का आयोजन किया जा रहा है, जो काबिले तारीफ है. उन्होंने नवयुवक पूजा समिति के अध्यक्ष व सदस्यों को इससे भी वृहत पैमाने पर मेला लगाने की बात कहीं. साथ ही मेले में हरसंभव मदद करने का भी भरोसा दिया. कार्यक्रम में नवयुवक पूजा समिति के समिति अध्यक्ष कैलाश यादव, ग्रामीण रामबदन यादव, रामलगन यादव, जीवछ यादव, राजेन्द्र यादव, लक्ष्मी यादव, देबू यादव, बिट्टू कुमार, रामजीवन कुमार, बाला कुमार सहित अनेक समिति के सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे.